मोदी जी के संसदीय प्रदेश वाराणसी में हो रही जबरदस्ती
#jabardasti #varanasi #news #highlight #banaras #nearFCI #BLW
मोदी जी के संसदीय प्रदेश वाराणसी में हो रही जबरदस्ती, एक गाँव उत्तरी ककरमट्टा में बसा हुआ है जिसका रास्ता बनारस लोकोमोटिव वर्क्स की कैंटीन के बगल से होकर जाता है, पर अब यह रास्ता भी हमारे लिए बंद कर दिया गया। अनेक प्रयासों के बाद भी कोई फैसला हमारे हक़ में नहीं मिला। हमारी माँग इतनी सी थी कि हमारे लिए कोई और रास्ता बनाया जाए जो हमें मुख्य सड़क से जोड़े और हमारा काम और रोज़ का व्यापार भी न रुके।