टीकमगढ़: धर्मपुरा में दुकानदार से मारपीट कर नकदी और मोबाइल लूटे, आरोपी बाइक छोड़कर फरार, केस दर्ज
धर्मपुरा गांव में एक दुकानदार के साथ मारपीट और लूट की घटना सामन े आई है। तीन आरोपियों ने दुकान में घुसकर दुकानदार सुरेंद्र राय से मारपीट की, तोड़फोड़ की और नकदी व सामान लूटकर फरार हो गए। घटना रविवार रात की है।