सतवास: देवास कलेक्टर के निर्देश पर सतवास तहसीलदार की बड़ी कार्रवाई, रेत माफियाओं में हड़कंप
Satwas, Dewas | Sep 24, 2025 देवास कलेक्टर के निर्देश पर बुधवार दोपहर 2:00 सतवास तहसीलदार ने फतेहगढ घाट पर अवैध रेत खनन रोकने के लिए की कार्यवाही कर, रेत निकालने के उपयोग मे आने वाली चार मोटर जब्त की है कार्रवाई के बाद रेत माफिया में हड़कंप मच गए