सीकरी: सीकरी में दीपावली पर्व को देखते हुए ईओ राजेश कुमार शर्मा के निर्देशन में जगह-जगह चलाया गया सफाई अभियान
दीपावली पर्व की नजदीक को देखते हुए वह स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका ईओ राजेश कुमार शर्मा के निर्देशन में शहर की सभी नालियों,नाला एवं सभी गंदी जगह पर सफाई प्रभारी गजराज गुर्जर,भारत मीना, एसबीएम प्रभारी दीपक कुमार अग्रवाल व सफाई जमादार सूरज की देखरेख में सफाई मित्रों के द्वारा फिनायल में दवाई का छिड़काव किया गया ।जिससे मच्छरों से राहत प्रदान होगी।