भगवानपुर: पंसस भवन के सभागार में बीडीओ की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों के साथ हुई समीक्षा बैठक
भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में बुधवार को दोपहर करीब तीन बजे एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया और पंचायत सचिवों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करना और आगामी कार्ययोजनाओं पर चर्चा हुई।