गया टाउन सीडी ब्लॉक: साउथ इंडियन फिल्म के अभिनेता सुदीप संजीव ने गया जी में अपनी माता का पिंडदान कर्मकांड किया
मंगलवार को दोपहर 12:00 बजे साउथ इंडियन फिल्म के अभिनेता सुदीप संजीव अपने पत्नी प्रिया कृष्ण ननन और पूरे परिवार के साथ गया पहुंचे. गया पहुंचने के बाद साउथ इंडियन फिल्म के अभिनेता सुदीप संजीव अपने पत्नी और पूरे परिवार के साथ अपने माता का पिंडदान विष्णुपद मसान घाट रोड स्थित कर्नाटक छात्रम में तीथ पुरोहित विनोद आचार्य के द्वारा पिंडदान और कर्मकांड कराया गया.