झौथरी: ऑपरेशन स्वच्छता अभियान के तहत धंबोला पुलिस ने एक गैर सायल को किया गिरफ्तार
ऑपरेशन स्वच्छता के तहत आम शांति भंग के मामले मे पुलिस थाना धम्बोला द्वारा कार्यवाही करते हुए एक गैरसायल को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के आदेशानुसार थाना अधिकारी रिजवान खान मय टिम द्वारा ओपरेशन स्वच्छता के तहत कार्यवाही करते हुए मारपीट व लडाई झगडा करने पर कार्रवाई करते हुए एक गैर सायल को गिरफ्तार किया है।