मुंगेर: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट/शेयर करने वालों के विरुद्ध होगी कार्रवाई
Munger, Munger | Nov 24, 2025 मुंगेर पुलिस ने सोमवार के तड़के लगभग 11 बजे आम जनता से की अपील की प्रायः ऐसा देखा जा रहा है कि कुछ शरारती तत्वों के द्वारा किसी व्यक्ति विशेष का फोटो / वीडियो को Morph कर या Al Generated फोटो / वीडियो बनाकर, उनकी छवि को धुमिल करने के आशय से सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटर्फामों पर विवादित /अशोभनीये पोस्ट किये जा रहें है।