देवली: सगाई टूटने पर दो पक्ष में हुआ झगड़ा,दो पक्षो समेत पांच जने गिरफ्तार,
दूनी थाना क्षेत्र के पोल्याड़ा गांव का है मामला।
Deoli, Tonk | Jul 5, 2024 दूनी थाना क्षेत्र के पोल्याड़ा गांव में सगाई टूटने के बाद झगड़ा करते दोनों पक्षों के पांच जनों को दूनी थाना पुलिस ने शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। ASI भवानी शंकर जाट ने शुक्रवार को फुलेरा के जैकी सांसी,कमली सांसी, राजेश सांसी, रुकमा सांसी कृति सांसी, पांच जनों को किया गिरफ्तार