सोनुआ: सोनुआ में नक्सली बंद का दिखा व्यापक असर
सोनुआ में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा प्रतिरोध सप्ताह के अंतिम दिन घोषित की गई बंद का व्यापक असर रहा, बुधवार सुबह लगभग 7:00 बजे से ही सोनुआ हाट बाजार समेत मुख्य सड़क स्थित दुकान चांदनी चौक चेक नाका आदि में बाजार हुआ दुकान बंद रहा है.