पंजाबी बाग: पश्चिमी दिल्ली: पुलिस टीम ने 'सजग वाहन' से बच्चों को सिखाया गुड-बैड टच
पश्चिम जिले की सामुदायिक पुलिसिंग टीम ने ‘सजग वाहन’ के जरिए ‘नाजुक’ कार्यक्रम चलाया। ‘कोमल’ फिल्म दिखाकर बच्चों को गुड टच और बैड टच का फर्क समझाया गया। बच्चों में सुरक्षा की भावना जगाई गई। बच्चे खुद को सुरक्षित रखना सीखें, इसलिए यह कार्यक्रम हर जगह चलाया जाएगा। पुलिस बच्चों की सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार है।