अशोक नगर: बजरा चक्क रुसल्ला के ग्रामीणों ने मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में दिया आवेदन
अशोकनगर जिले के बजरा चक्क रूसल्ला गांव के ग्रामीण मंगलवार को मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। उनका आरोप है कि वे वन भूमि पर रह रहे हैं और सरकार की किसी भी योजना का लाभ उन्हें नहीं मिल रहा है। सरकारी छुट्टी होने के कारण कार्यालय बंद थे, लेकिन ग्रामीणों के आने की सूचना मिलने पर एसडीएम बृज बिहारी लाल श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे।