दमोह: कसाई मंडी में पशुवध के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, शांति बनाए रखने की अपील
Damoh, Damoh | Oct 31, 2025 दमोह कसाई मंडी में हुई पशुवध की घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल व्याप्त है। गौसेवकों द्वारा जताए गए विरोध के बाद कानून व्यवस्था को बनने रखने का प्रयास किया जा रहा है। आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से आज शुक्रवार रात करीब 9 बजे एसपी के निर्देशन में फ्लैग मार्च निकालकर शांति बनाए रखने की अपील की।