मेजा: मेजा सीएचसी में आशा बहुओं की हड़ताल, कई महीनों से मानदेय न मिलने पर काम बंद, परिवार परेशान
प्रयागराज के मेजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में आशा बहुओं ने मानदेय न मिलने के कारण आज शनिवार सुबह 11 बजे हड़ताल शुरू कर दी है। उनका कहना है कि जब तक उन्हें बकाया मानदेय नहीं मिलता, वे काम पर नहीं लौटेंगी।आशा बहुओं ने बताया कि उन्हें कई महीनों से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है, जिससे उनके परिवारों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।