सिरोही में जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी की अध्यक्षता में बुधवार को 'जिला रजिस्ट्रीकरण प्राधिकरण' और 'जिला मॉनिटरिंग कमेटी' की बैठक हुई। इसमें क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट और बायो मेडिकल वेस्ट रूल्स 2016 के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। कलेक्टर ने बिना पंजीकरण वाले निजी अस्पतालों और लैब पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।