बिशुनपुरा: दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद, विशुनपुरा में निकला फ्लेग मार्च
दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। रविवार को एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में बिशुनपुरा थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसमें सशस्त्र जवान कतारबद्ध होकर मुख्य मार्गों से गुजरे। एसडीपीओ ने बताया कि संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखी जा रही है और जगह-जगह ड्रोन कैमरा से निगरानी की जाएगी।