दमोह: बेलाताल तालाब स्थित ऑडिटोरियम में 11 अक्टूबर को स्वच्छता संवाद कार्यक्रम, कलेक्टर ने दी जानकारी
Damoh, Damoh | Oct 8, 2025 दमोह आगामी 11 अक्टूबर को शहर के बेलाताल प्रांगण स्थित ऑडिटोरियम में सुबह 11 बजे से स्वच्छता संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में आज बुधवार दोपहर 12 बजे कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया कि कार्यक्रम में जिले की सभी नगर पालिकाओं एवं नगर परिषदों के अध्यक्ष, पार्षदगण, स्वच्छता अभियान से जुड़े अधिकारी कर्मचारियों सहित जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।