फर्रुखाबाद: 1 दिन के लिए जिलाधिकारी बनी छात्रा मनाली पाठ ने मीडिया से की बात, IAS क्रैक कर बनना चाहती हूं डीएम
फतेहगढ़ कलेक्ट्रेट में एक दिन की जिलाधिकारी छात्रा ने फरियाद लेकर आए फरियादियों की समस्याओं को सुना। तथा फरियादियों के शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर अधिकारियों को जांच कर समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए। छात्रा मनाली पाठक ने सोमवार दोपहर करीब 12 बजे मीडिया को बताया कि भविष्य में पढ़ाई करने के बाद IAS क्रेक कर वह भी कलेक्ट्रेट बनना चाहती हूँ