अतर्रा: बसरेही गांव में मां की डांट से नाराज किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम
Atarra, Banda | Oct 8, 2025 अतर्रा कोतवाली क्षेत्र के बसरेही गांव में मां की डांट से नाराज किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है, बता दे की किशोरी नीलू पुत्री लखन बाबू उम्र करीब 16 वर्ष जो की इंटर तक की पढ़ाई पुरी की थी और सुबह जल्दी उठने को लेकर मां ने बच्ची को डांट दिया था मां के खेत जाने के बाद बेटी ने नाराज होकर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है पुलिस ने PM करवाया है।