चांदवा: वनहरदी पंचायत सचिवालय में शिविर आयोजन के बाद भी ज़मीन संबंधित समस्याएँ दूर नहीं हुईं: बणेश्वर यादव
चंदवा प्रखंड के वन हरदी पंचायत सचिवालय मे सोमवार की दोपहर करीब एक बजे जमीन सम्बन्धित समस्या के समाधान को लेकर अंचल चंदवा द्वारा शिविर का आयोजन किया गया।ग्रामीण बनेश्वर यादव ने कहा कि यहां पांच छह बार शिविर लगाया गया अबतक लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका।