दतिया नगर: ज़मीन का फर्जी नामांतरण: सिविल लाइन थाने में 4 लोगों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, झिरकाबाग का मामला
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बड़ेरिया का बंधा के पास झिरका बाग इलाके में दतिया गिर्द सर्किल की जमीन का फर्जी तरीके से नामांतरण करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और कूट रचना का केस दर्ज किया है। शनिवार शाम 04 बजे पुलिस ने बताया की अनिकेत उर्फ अंकित कुशवाहा, माधव पुरोहित, दीपक दरोगा और राजकुमार सरवरिया पर मामला दर्ज किया गया है।