दीगोद: सुल्तानपुर क्षेत्र के जर्जर सरकारी विद्यालयों की दशा सुधारने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन, दी चेतावनी
Digod, Kota | Jul 29, 2025 सुल्तानपुर. क्षेत्र के जर्जर विद्यालय भवनों की मरम्मत और सुधार कार्य को लेकर मंगलवार को दिल की हेल्पलाइन समाजसेवी संस्था और सोशल मिडिया ग्रेट मेन ग्रुप के तत्वावधान में सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने सुल्तानपुर सीबीईओ कार्यालय पहुंचकर एसीबीईओ अंजू जागीरीवाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सामजिक कार्यकर्ता जगदीश कलमंडा और ओमप्रकाश मीणा झाड़गाँव ने बताया कि सुल्तानपुर ब्लॉक के करीब 30 प्रतिशत से अधिक राजकीय विद्यालय अत्यंत जर्जर अवस्था में हैं, जिनमें कई स्कूल भवनों की छतों से प्लास्टर झड़ रहा है, दीवारों में दरारें आ गई हैं और कुछ कक्षाओं को विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए बंद करना पड़ा है।