जहानाबाद: जिले में मतदान के लिए मतदान दल EVM के साथ रवाना, अनुमंडल पदाधिकारी जहानाबाद ने दी जानकारी
एस एस स्थित डिस्पैच सेंटर से जिले में अयोजित होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान दलों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और आवश्यक मतदान सामग्री के साथ संबंधित मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। जबकि आगे की गतिविधियां सोमवार शाम करीब 7 बजे तक जारी रही। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजीव रंजन सिन्हा ने मिडिया से बातचीत में जानकारी दी।