बुंडू: तैमारा का युवक डीसी के जनता दरबार में पहुंचा, जन्म प्रमाण पत्र रद्द करने की मांग की
Bundu, Ranchi | Oct 13, 2025 बुण्डू प्रखण्ड के तैमारा निवासी छात्र अनुज कुमार रुण्डा द्वारा जनता दरबार में दसवीं की परीक्षा फॉर्म भरने में जन्म तिथि 6 महीने कम होने पर जन्म प्रमाण पत्र रद्द करने का आवेदन दिया गया। छात्र की एकेडमिक रिकार्ड की जानकारी पिता द्वारा लेते हुए उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि विशेष मामलों में निर्धारित आयु सीमा से कम होने पर अनुमति संभव है, इस संबंध में झार