कन्नौज: हाजी शरीफ चौकी क्षेत्र के काजी पुरा मोहल्ले में रास्ते से निकलने को लेकर हुई मारपीट, घायल का जिला अस्पताल में हुआ मेडिकल
कन्नौज सदर कोतवाली के हाजी शरीफ चौकी क्षेत्र के काजी पुरा मोहल्ले में रास्ते से निकलने के विवाद को लेकर मारपीट करने का मामल आया सामने,घायल व्यक्ति का जिला अस्पताल में कराया गया मेडिकल, मेडिकल के दौरान घायल ने मोहल्ले के 5 लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया।