जौरा: जौरा एसडीएम शुभम शर्मा और बीएमओ आर एस सेमिल ने झोलाछाप डॉक्टरों व अवैध मेडिकल पर की कार्रवाई
Joura, Morena | Oct 25, 2025 जौरा एसडीएम शुभम शर्मा बीएमओ आर एस सेमिल के द्वारा झोलाछाप डॉक्टर और अवैध रूप से संचालित मेडिकलों पर की कार्यवाही। जानकारी के अनुसार बता दें कि कलेक्टर महोदय के निर्देशक अनुपात झोलाछाप डॉक्टर और अवैध मेडिकलों पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है इसी के तहत आज दो मेडिकलों को नोटिस दिए एवं एक झोलाछाप डॉक्टर की दुकान को शील्ड किया गया है।