धनोरा: धनोरा में मेडिकल की हो रही जांच, राजस्व, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग मिलकर कर रहे हैं जांच
Dhanora, Seoni | Oct 7, 2025 सिवनी जिले में कफ सिरप प्रतिबंध के आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग राजस्व और पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से धनोरा नगर के समस्त मेडिकल स्टोर में प्रतिबंधित कफ सिरप की जांच की साथ ही शासन के निर्देशों के को पालन करने की हिदायत भी दी है