मंडला: सतबहनी मड़ई में दूसरे दिन उमड़ा जन सैलाब, बच्चों ने झूले और सर्कस का उठाया लुत्फ़
Mandla, Mandla | Dec 1, 2025 ठरका ग्राम के समीप सतबहनी माता मंदिर में भरने वाली तीन दिवसीय मड़ई की शुरूआत रविवार से की गई। मड़ई के पहले ही दिन आहीरों की टोली ने मंत्रोच्चारण और चंडी पूजन के साथ मड़ई ब्याही। वहीं सोमवार को भी मड़ई में दूसरे दिन काफी भीड़ रही। हालांकि मड़ई के दौरान उमड़ी भीड़ के कारण 4-6 बजे के बीच मंडला-सिवनी मुख्य मार्ग में जाम की स्थिति भी देखने को मिली।