सोरांव: बढ़ैया गांव निवासी भाई-बहन की सूरत में बहनोई ने चाकू से गोदकर की हत्या, शव घर पहुंचने पर मचा हड़कंप
सोरांव क्षेत्र के बढ़ैया गांव निवासी अशोक कुमार ने बताया कि बुधवार को किसी बात को लेकर निश्चय कश्यप का अपने बहनोई संदीप गौड़ से विवाद हो गया। आक्रोशित संदीप गौड़ ने चाकू से अपने साले निश्चय कश्यप एवं साली ममता पर हमला कर दिया। बेरहमी से बेटा बेटी पर चाकू से हमला देख शकुंतला बीच बचाव करने पहुंच गई। संदीप गौड़ ने अपनी सास शकुंतला पर भी चाकू से वार कर दिया।