दतिया नगर: शहर के कटोरा ताल पहुंचकर एसपी ने आतिशबाजी की दुकानों का निरीक्षण किया, नियमों का पालन करने के निर्देश दिए
दीपावली त्योहार के चलते सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर शनिवार की रात्रि में साढ़े 08 बजे पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने कटोरा ताल में बनाए गई आतिशबाजी की दुकानों का निरीक्षण किया गया। विक्रेताओं को सुरक्षा मानकों का पालन करने के निर्देश दिए गए एवं अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता की जांच की गई। इस निरीक्षण के दौरान सभी आतिशबाजी विक्रेताओं को निर्देशित किया है।