हमीरपुर: कुल्लू से चरस का सप्लायर गिरफ्तार, एक सप्ताह पहले एनआईटी छात्रों से पकड़ा गया था नशा
हमीरपुर शहर से अनु जाने वाले मार्ग पर वर्षाहसलिका में बैठे दो युवकों से पकड़ी गई चरस मामले में मुख्य सप्लायर को कुल्लू से गिरफ्तार किया गया है। एनआईटी विद्यार्थियों से चरस बरामदगी मामले में पुलिस ने कुल्लू से आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अश्वनी कुमार निवासी गांव लोरेन जिला कुल्लू का रहने वाला है।