पानीपत: करनाल में सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की हुई मौत, ट्रक ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, बच्चे समेत 3 लोग हुए घायल
करनाल के घरौंडा नेशनल हाईवे पर रविवार की दोपहर सूर्यवंशी होटल के सामने ट्रक, ट्रैक्टर और कार की टक्कर में ट्रैक्टर सवार दो लोगों की मौत हो गई। वहीं कार सवार तीन लोग घायल हो गए। मृतक आपस में चाचा-भतीजा थे और सुपर सीडर लेने के लिए करनाल की ओर जा रहे थे। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।