दमोह: इमलाई में अवैध शराब बिक्री बंद करने और अतिक्रमण हटाने की मांग के साथ ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Damoh, Damoh | Oct 28, 2025 दमोह इमलाई के रहवासी आज मंगलवार दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि गांव के बीचों बीच कुछ लोगों द्वारा अवैध शराब का विक्रय किया जा रहा है। जिससे क्षेत्र का माहौल दुष्प्रभावित हो रहा है। घरों से महिलाओं और बच्चों को बढ़ावा शराबियों की वजह से बाहर निकलना चुनौती बन चुका है। साथ ही गांव में अम्बेडर ग्राउंड से अतिक्रमण हटवाए जाने मांग की।