"ग्रेटर नोएडा में छठ घाटों की तैयारी तेज़, प्राधिकरण कर रहा साफ-सफाई और लाइटिंग का इंतज़ाम" <nis:link nis:type=tag nis:id=GreaterNoidaAuthority nis:value=GreaterNoidaAuthority nis:enabled=true nis:link/>
आस्था का महापर्व छठ पूजन ग्रेटर नोएडा में पूरे उत्साह के साथ मनाने की तैयारी जोरों पर है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व्रतियों के लिए शहर भर में बने छठ घाटों की मरम्मत, साफ-सफाई, लाइटिंग और पानी की समुचित व्यवस्था करा रहा है। सीईओ एन.जी. रवि कुमार के निर्देश पर सभी वर्क सर्किल प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में बने कृत्रिम तालाबों को दुरुस्त करा रहे हैं ताकि 27 अक्टूबर की शाम डूबते सूर्य और 28 अक्टूबर की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने में व्रतियों को कोई दिक्कत न हो। प्राधिकरण की टीमें नॉलेज पार्क-1 स्थित IEC कॉलेज के पास, हैबतपुर कम्युनिटी सेंटर के पास, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के टेकजोन-4 क्षेत्र (चेरी काउंटी सोसाइटी के पास), सेक्टर-3,