गोरमी: गोरमी थाना क्षेत्र के पटेल का पुरा आरोली में हिस्सा बंटवारे के विवाद में मारपीट, मामला दर्ज
Gormi, Bhind | Nov 1, 2025 गोरमी थाना क्षेत्र अंतर्गत फरियादी देवेंद्र जाटव निवासी पटेल का पुरा आरोली ने पुलिस को बताया। कि गुड्डी बाई निवासी पटेल का पुरा आरोली ने 31 अक्टूबर को लगभग 10:00 बजे घर के बाहर आकर हिस्सा बंटवारे के विवाद को लेकर सिर में कुल्हाड़ी मार दी। एवं मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फरियादी की सूचना पर शनिवार को लगभग 1:30 बजे मामला दर्ज कर लिया है।