सोहावल: थाना रौनाही क्षेत्र के थरेरू गांव में गले में रस्सी से बंधा युवक का शव मिला
थाना रौनाही क्षेत्र थरेरू गांव निवासी 35 वर्षीय युवक कल्लू यादव पुत्र रक्षा राम का मंगलवार दोपहर 2 बजे कमरे में गले में रस्सी से फंदा हुआ शव मिला घटना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया