दतिया: तगा गांव में घर के बाहर खड़ी युवती से छेड़छाड़, चिरुला थाने में आरोपी युवक पर मामला दर्ज
Datia, Datia | Sep 28, 2025 चिरुला थाना क्षेत्र के तगा गाँव में घर के बाहर खड़ी एक युवती के साथ एक व्यक्ति के द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर चिरुला पुलिस ने आरोपी युवक पर मामला दर्ज किया है। रविवार दोपहर 01 बजे चिरुला पुलिस ने बताया कि 25 सितम्बर की रात्रि में 08 बजे 22 वर्षीय युवती जब अपने घर के बाहर खड़ी थी। तभी एक युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी।