बरियारपुर: रोल कॉल समीक्षा बैठक से थाने के कार्यों में होती है प्रगति
बरियारपुर थाना सहित अन्य थाने में रोल काॅल समीक्षा बैठक आयोजित की गई। वहीं थाना अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि यह विभागीय निर्देश अनुसार रोल कॉल समीक्षा बैठक की जाती है। ताकि कार्य में प्रगति आ सके और अपने कार्य के प्रति पदाधिकारी से लेकर कर्मी सजग रहे कार्य के प्रति किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतें इसी को लेकर समीक्षा बैठक की जाती है।