मिहोना: मिहोना थाना क्षेत्र के ग्राम खुर्द की मढैया में जमीनी विवाद में देवर ने भाभी से की मारपीट
Mihona, Bhind | Dec 2, 2025 मिहोना थाना क्षेत्र अंतर्गत फरियादिया छोटी बाई निवासी खुर्द की मढैया ने पुलिस को बताया। कि चचिया ससुर शिवराज कुशवाह निवासी खुर्द की मड़ैया ने 1 दिसंबर को लगभग 5:00 बजे मेरी सास (आरोपी की भाभी) के सिर में फरसा मार दिया। पुलिस ने फरिया दिया की शिकायत पर मंगलवार को लगभग 1:00 बजे मामला दर्ज कर लिया है।