कोल: रेलवे स्टेशन पर युवक द्वारा वेंडर को घूंसा मारकर गिराने के मामले में RPF पोस्ट कमांडर और सिपाही को किया गया सस्पेंड
Koil, Aligarh | Nov 8, 2025 रेलवे स्टेशन पर युवक द्वारा घूंसा मारकर वेंडर को गिराने के मामले में आरपीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। आरपीएफ के अधिकारियों के द्वारा RPF पोस्ट कमांडर और एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है। बीते दिनों रेलवे स्टेशन पर युवक द्वारा वेंडर को घूंसा मारा गया जिसके बाद वेंडर ट्रेन के नीचे गिर गया था।