आगर: शिकायत निस्तारण में आगर मालवा पुलिस की उत्कृष्ट उपलब्धि, सितंबर माह की ग्रेडिंग में समूह “ब” में प्रथम स्थान
आगर मालवा पुलिस ने शिकायत निस्तारण में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल की है।सितंबर माह की ग्रेडिंग में जिले को 93.36 प्रतिशत वेटेज के साथ समूह “ब” में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बुधवार दोपहर 3 बजे जानकारी देते बताया कि जिले में शिकायतों के त्वरित और पारदर्शी निपटान पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।