टिमरनी: करताना चौकी द्वारा सांदीपनी विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Timarni, Harda | Nov 26, 2025 टिमरनी पुलिस मुख्यालय द्वारा संचालित ऑपरेशन मुस्कान के तहत बुधवार को 2 बजे को अनुविभागीय अधिकारी पुलिस टिमरनी आकांक्षा तलया द्वारा चौकी करताना स्थति सांदीपनी विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम किया गया। जिसमे चौकी प्रभारी करताना उप निरीक्षक प्रकाश सोलंकी एवं प्र आर योगेश पटेल द्वारा स्कूल के 250 बालक बालिकाओं को उनके अधिकार एवं कर्तव्यों से अवगत करवाया गया।