हलसी प्रखंड के गेरुआ पुरसंडा एवं महद्दी नगर पंचायत में मंगलवार को फॉमर रजिस्ट्री शिविर का आयोजन हुआ. अपराह्न 5 बजे अंचलाधिकारी संजीव कुमार राय ने बताया कि गेरुआ पुरसंडा पंचायत में 22 तथा मोहद्दीनगर पंचायत में 16 किसानों का ई-केवाईसी कर फॉर्मर रजिस्ट्री आईडी जेनरेट किया गया.