लातेहार: आजजा सूची में कुरमी कुडमी जाति को शामिल नहीं करने और आदिवासियों को विस्थापित नहीं करने पर लातेहार में विरोध
अनुसूचित जनजाति की सूची में कुरमी कुडमी जाति को सम्मिलित नहीं करने एव जल जगंल जमीन से आदिवासीयो को विस्थापित नहीं करने को लेकर हजारों की संख्या में लातेहार के आदिवासियों ने किया लातेहार में विरोध प्रदर्शन मंगलवार की दोपहर 2:00 के करीब। आयोजित विरोध एवं प्रदर्शन जुलूस में हजारों की संख्या में सभी आदिवासी समुदाय के महिला एवं पुरुष आदिवासी ग्रामीण शामिल थे।