चौपारण थाना क्षेत्र के भगहर और ललकी माटी गांव में नकली विदेशी शराब बनाने का बड़ा रैकेट पकड़ा गया। उत्पाद विभाग की छापेमारी में स्प्रिट, खाली बोतलें, रेपर, ढक्कन और 25 पेटी अवैध शराब जब्त हुई। कीमत 5–8 लाख रुपये आंकी गई। अवर निरीक्षक सुमितेश कुमार ने बताया कि यह नेटवर्क बिहार में तस्करी के लिए सक्रिय था। आरोपियों की पहचान जारी है।