हमीरपुर: बाल मजदूरी के मामलों पर कड़ी नजर रखने और त्वरित कार्रवाई करने की अपील: उपायुक्त अमरजीत सिंह की बैठक
बाल श्रम को रोकने तथा जिला में बाल श्रम (निषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 के विभिन्न प्रावधानों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक वीरवार को उपायुक्त अमरजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि बाल श्रम को रोकने के लिए बनाए गए अधिनियम में बहुत ही कड़े प्रावधान किए गए हैं।