सोजत: सोजत रोड के मंडा निवासी पीड़ित ने सात लोगों के खिलाफ जमीन के पैसे लेकर अन्य को बेचने का मामला थाने में दर्ज करवाया
Sojat, Pali | Oct 18, 2025 सोजत रोड के मांडा में रहने वाले एक पीड़ित ने सात लोगों के खिलाफ सोजत सिटी थाने में जमीन विवाद को लेकर मामला दर्ज करवाया है। सोजत सिटी थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित की ओर से दर्ज करवाई गई रिपोर्ट में बताया है कि उसने एक जमीन सात लोगों को पैसा देकर खरीदी लेकिन इन लोगों ने जमीन पैसा लेकर भी किसी अन्य को बेच दी अब पुलिस जांच कर रही है ।