लखनपुर: लखनपुर नगर में खंड स्तरीय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पद संचलन संपन्न, पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल रहे शामिल
जिले के लखनपुर नगर में बुधवार को खंड स्तरीय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पद संचलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जहां पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल भी शामिल हुए। लखनपुर सामुदायिक भवन से पद संचलन प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्ग होते हुए सामुदायिक भवन में संपन्न हुआ। मुख्य वक्ता प्रेम शंकर सिदार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गौरवशाली 100 वर्ष पूरे होने पर बधाई दी है।