बक्सर: स्वीप कार्यक्रम के तहत 6 नवंबर को वोट करेगा बक्सर संदेश, नगर के ज्योति चौक पर लगाया स्काई बैलून
Buxar, Buxar | Oct 30, 2025 आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत गुरुवार को 5:30 बजे अपराह्न में एक आकर्षक मतदाता जागरूकता कॉलेज स्काई बैलून लगाया गया. जिला अधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी, बक्सर के आदेशानुसार ज्योति चौक, बक्सर पर लगाया गया। स्काई बैलून पर 6 नवम्बर वोट करेगा बक्सर का संदेश दिया गया है।