मोहड़ा: गेहलौर थाना क्षेत्र में एसडीओ और डीएसपी ने 10 बूथों का किया निरीक्षण
Muhra, Gaya | Oct 12, 2025 गेहलौर थाना क्षेत्र में रविवार को नीमचक बथानी एसडीओ केशव आनंद और नीमचक बथानी डीएसपी सुरेंद्र कुमार सिंह मोहड़ा बीडीओ मुकेश कुमार यादव गेहलौर थाना अध्यक्ष रश्मि कुमारी के मौजूदगी में 10 बूथों का निरीक्षण किया। इसकी जानकारी देते हुए एसडीओ ने बताया मध्य विद्यालय कजुर टोला दामोदरा, मध्य विद्यालय राजवाड़ा खुर्द, इत्यादि बूथों का निरीक्षण किया गया।